
बस्ती रोडवेज बस स्टैंड के कायाकल्प व नेशनल हाईवे पर स्थानांतरण को लेकर परिवहन मंत्री से की मुलाका
बस्ती। एमएलसी सुभाष यदुवंश ने परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर बस्ती मंडल की परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चर्चा की। इस दौरान सुभाष यदुवंश ने बस्ती शहर स्थित पुराने रोडवेज बस अड्डे के कायाकल्प और उसे राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
सुभाष यदुवंश ने कहा कि बस्ती पहले से ही एक कमिश्नरी जिला है और इसका धार्मिक, भौगोलिक व प्रशासनिक दृष्टिकोण से पूर्वांचल में विशेष महत्व है। बस्ती से अयोध्या, गोरखपुर,देवरिया, देवीपाटन, बलरामपुर, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं।
एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि बस अड्डे को एनएच-27 पर स्थानांतरित करने से यात्रियों को सीधी और सुगम कनेक्टिविटी मिलेगी इसके साथ ही नगर में ट्रैफिक दबाव भी कम होगा। इससे बस्ती को एक संगठित, स्मार्ट ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा सकेगा।
कहा कि यह प्रयास उत्तर प्रदेश सरकार की विकास परक सोच का हिस्सा है, जिसमें बुनियादी ढांचे को मजबूत कर आमजन को प्राथमिक सुविधाएं देना प्रमुख लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में जिस तेज़ी से कनेक्टिविटी और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में विकास हो रहा है, उस योजना में बस्ती का जुड़ाव आवश्यक है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिए गए प्रस्ताव की सराहना करते हुए इसे व्यवहारिक रूप से लागू कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट. मोहम्मद टीपू
भारत संवाद न्यूज़
बस्ती