
बस्ती। प्रतिष्ठित संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती के प्रांगण में 79 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खलीलाबाद सदर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ “जय चौबे” ने ध्वजारोहण किया।
- बस्ती। प्रतिष्ठित संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती के प्रांगण में 79 वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खलीलाबाद सदर पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ “जय चौबे” ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में एकेडमी की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिखा चतुर्वेदी कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय, प्रिंसिपल सानू एंटोनी एवं शिक्षक शिक्षिकाओं गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती, शिक्षा जगत में पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले पंडित सूर्यनारायण चतुर्वेदी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। एकेडमी के प्रिंसिपल सानू एंटोनी ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि को फ्लैग मार्च कर दी गई सलामी उसके बाद अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए जिनमे वन्दे मातरम,जँहा पाँव में पायल,छोटा बच्चा जानके,देश मेरे,देश रंगीला जैसे गीतों पर बच्चों ने अपना शानदार कौशल दिखाया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय चौबे ने सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला एवं शिक्षा के क्षेत्र में इस विद्यालय की सराहना की, उन्होंने प्रिंसिपल और सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा इसी तरह के अथक प्रयास से 1 दिन ऐसा आएगा की यह एकेडमी जिले में शीर्ष स्थान पर होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष शुक्ला ने बच्चो के कार्यक्रमों में तारीफो के पुल बांधे । इस अवसर पर संस्था के कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने बच्चों के प्रदर्शन की भूरी भूरी सराहना की।संस्था के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने सभी को आभार ज्ञापित किया,कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्रों ने किया
मिष्ठान वितरण एवं राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान पुनीता त्रिपाठी इशिका श्रीवास्तव शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, अर्चना पटेल, श्वेता,सुस्मिता मन्ना, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, अनुराधा, नलिनी श्रीवास्तव, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, नलिन, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, अरुण बहादुर श्रीवास्तव, प्रवीण मिश्रा, राम निरंजन गुप्ता आदि रहे।
रिपोर्ट. मोहम्मद टीपू
भारत संवाद न्यूज़
बस्ती