
Uncategorized
बनारस की बेटी खिलाड़ी खुशी सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित।
सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में दिनांक 4 अगस्त को राष्ट्रीय खिलाड़ीयों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थी। समारोह मे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में मेडल प्राप्त करने वाले उन सभी खिलाडीयों को सम्मानित किया, जिसमे वाराणसी की बेटी मार्शल आर्ट खिलाडी खुशी सिंह को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्मृति चिन्ह एवं नगद बीस हजार धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने सभी सम्मानित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और कहा कि सभी छात्र अपने इस तरह से मेहनत कर तरक्की करते रहे तथा देश और प्रदेश के साथ ही अपने माता पिता का नाम रौशन करे।