Uncategorized

बज्जाहेडा में 25 वर्षों से गुंज रहा है भागवत कथा की अमृत धारा 

23 अगस्त 2025

ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273

बज्जाहेडा में 25 वर्षों से गुंज रहा है भागवत कथा की अमृत धारा

शाजापुर से महज़ पाँच किलोमीटर दूर बसे ग्राम बज्जाहेड़ा में पिछले पच्चीस वर्षों से धार्मिक परंपरा का अनुपम उदाहरण देखने को मिलता है। ग्राम के प्राचीन *राममंदिर* में प्रतिवर्ष संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन बड़े श्रद्धा-भाव और उत्साह के साथ किया जाता है। इस वर्ष भी कथा का शुभारंभ विधिविधान से संपन्न हुआ और प्रतिदिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्मरस का स्वाद ले रहे हैं।

कथा वाचक पंडित संदीप शर्मा जी अपनी मधुर वाणी और संगीतमय शैली के माध्यम से श्रोताओं को भगवान श्रीकृष्ण की अद्भुत बाल एवं युवा लीलाओं से अवगत करा रहे हैं। उनके द्वारा प्रस्तुत प्रसंगों और भक्तिमय भजनों से वातावरण में गहन आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो रहा है।  ग्रामवासी ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा श्रवण के लिए पहुँच रहे हैं। मंदिर प्रांगण आकर्षक सजावट और भक्ति से सराबोर वातावरण में एक आध्यात्मिक उत्सव का रूप ग्रहण कर चुका है। आयोजन समिति ने समापन अवसर पर *विशाल श्रीकृष्ण महाआरती* एवं *महाप्रसाद* वितरण की व्यवस्था की है,  बज्जाहेड़ा में निरंतर आयोजित हो रही यह *भागवत कथा* न केवल आस्था और भक्ति को सुदृढ़ कर रही है, बल्कि समाज में एकता, संस्कार और संस्कृति की अलख भी जगा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!