
बिजना की ओर से शाजापुर स्कूल आने वाले कई छात्र-छात्राएँ इस जोखिम भरे पुल का उपयोग करने को मजबूर हैं,
30 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर-बिजना मार्ग पर स्थित ग्राम जाहेड़ा के पास स्कूल जाने वाले छात्रों को रोजाना जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। बिजना की ओर से शाजापुर स्कूल आने वाले कई छात्र-छात्राएँ इस जोखिम भरे पुल का उपयोग करने को मजबूर हैं, क्योंकि यहाँ बारिश के मौसम में नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे बच्चों को घुटनों तक गहरे पानी से गुजरना पड़ता है। ऐसे में उनकी सुरक्षा खतरे में रहती है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रशासन की चुप्पी यह दर्शाती है कि शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, क्योंकि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के साथ समझौता किसी भी तरह उचित नहीं है। यदि समय रहते सुरक्षा उपाय और पुल निर्माण जैसी सुविधाएँ नहीं दी गईं, तो यह लापरवाही एक बड़े संकट का कारण बन सकती है।
बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई आवश्यक है। प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मार्ग के अधूरे पुल निर्माण कराए, ताकि विद्यार्थियों को जोखिम भरी स्थिति से राहत मिल सके।