
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा।बाबा जागेश्वर नाथ मन्दिर पक्का तालाब इटावा में 56 भोग लागाया कर्म क्षत्रिय कुर्मी संस्था
प्राचीन शिव मन्दिर ” बाबा जागेश्वर नाथ मन्दिर पक्का तालाब , इटावा में कर्म क्षत्रिय कुर्मी संस्था द्वारा दिनांक 11 जुलाई से 7 अगस्त तक 70 रुद्धाभिषेक आचार्य आनन्द मोहन जी के द्वारा कराने के बाद बाबा जागेश्वर नाथ मन्दिर को भव्य रूप से सजा कर 56 भोग लगाया गया।
कर्म क्षत्रिय कुर्मी संस्था , पुरविया टोला , इटावा के अध्यक्ष कुलदीप वर्मा , मंत्री पवन , प्रखर , तपिश वर्मा , मोहित वर्मा , नरेन्द्र वर्मा , अनादि वर्मा अतुल वर्मा , मोनू वर्मा , गौरव वर्मा , अमित कुमार (डीन) , ताषु वर्मा, रोहित वर्मा , ओम वर्मा १ अंकुर , राहुल वर्मा , विवेक , अभिषेक एवं आर्टिस्ट – हजारा सिंह आदि पदाधिकारीयों ने सावन के माह में रात दिन एक कर किया सफल आयोजन