
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना। नगर में आवारा गौवंशों की समस्या विकराल होती जा रही है। नगर के चारों ओर प्रमुख सड़कों पर इन दिनों गौवंश के झुंड खुलेआम घूमते नजर आते हैं। दिन में तो हालात कुछ संभले रहते हैं, लेकिन सुबह और शाम को इनका झुंड सड़क पर कब्जा जमा लेता है, जिससे आए दिन किसी न किसी राहगीर को चोटिल होना पड़ता है।
भरथना–बकेवर मार्ग, यादव नगर ओवरब्रिज मार्ग, भरथना–बिधूना मार्ग, भरथना–ऊसराहार मार्ग, इटावा रोड समेत तमाम रास्तों पर अक्सर दर्जनों की संख्या में गौवंश बैठे या चलते मिल जाते हैं। दोपहिया वाहन चालक इनसे बचने के लिए अचानक ब्रेक लगाते हैं, जिससे वह दुर्घटना का शिकारी हो जाते है।
स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि रात के समय हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं। अंधेरे में सड़क पर बैठे या दौड़ते गौवंश नजर नहीं आते, जिससे हादसे की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र, बुजुर्ग और महिलाएं भी आए दिन इनसे परेशान रहते हैं। नगर पालिका और पशुपालन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। गौशालाओं में क्षमता होने के बावजूद इन गौवंशों को वहां पहुंचाने की पहल नहीं हो रही है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को जल्द से जल्द सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए, ताकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके और आमजन को राहत मिल सके।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश पोरवाल ने कहा, “गौवंशों के झुंड हर रोज मुख्य बाजार और मार्गों पर दिखाई देते हैं। इनसे बचने के लिए कई बार लोगों को दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ती हैं। यह न केवल यातायात के लिए खतरा है, बल्कि व्यापार पर भी असर डाल रहा है।”
विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया, “रात में तो हालात और भी भयावह हो जाते हैं। अंधेरे में अचानक सामने आ जाने से कई बार हादसा होते-होते टला है। प्रशासन को तुरंत इन गौवंशों को सड़क से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजना चाहिए।”
फोटो – रात के समय ओवेरब्रिज पर गौवंशों का झुण्ड