
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को नगर में आजादी का महापर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। लायंस क्लब और माँ अम्बे पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकली भव्य तिरंगा यात्रा में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने जोश-ओ-खरोश के साथ हिस्सा लिया।
विद्यालय प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह चौहान और लायंस क्लब पदाधिकारियों के नेतृत्व में निकली यात्रा में बच्चों के हाथों में लहराता 101 फुट लंबा तिरंगा सभी की निगाहों का केंद्र रहा। “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजते माहौल में यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर बालूगंज, मुख्य बाजार होते हुए मोहल्ला महावीर नगर पहुंची। रास्ते भर लोगों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब के सदस्य प्राथमिक विद्यालय परिगणित पहुंचे, जहां ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अजय यादव ‘गुल्लू’, थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, देवेन्द्र सिंह चौहान, सुधा पांडे, अरविन्द चौरसिया, सी.के. शुक्ला, अशोक रावत, कृष्णकांत दीक्षित, सिद्धार्थ सिंह चौहान, अनुराग पोरवाल, जमुनादास लखवानी, अखिलेश पोरवाल, राम मनोहर पोरवाल, गुरुदास नंदवानी, नवम विश्नोई, आशीष चौधरी, सुनील पोरवाल, राजीव शारदा,एडवोकेट निशांत पोरवाल, विशाल तिवारी, ओम प्रताप सिंह बंटू और विष्णु भदौरिया, अमित अग्रवाल समेत नगर के तमाम गणमान्य मौजूद रहे। नगर का हर कोना तिरंगे के रंग और आजादी के जश्न में सराबोर दिखा।