
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना: तहसील को एक नई प्रशासनिक दिशा मिली, जब 2023 बैच की आईएएस अधिकारी काव्या सी. ने सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भरथना के पद पर विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यालय में आगमन के समय तहसीलदार दिलीप कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात उपजिलाधिकारी ने कार्यालय का औपचारिक निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
कार्यभार संभालने के उपरांत नवागत उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और स्पष्ट संदेश दिया कि “प्रशासन की प्राथमिकता पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही है। आमजन की समस्याओं का त्वरित व निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर सभी विभागों के मध्य समन्वय बना रहना चाहिए ताकि जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।
इस अवसर पर कानूनगो अनिल यादव, लेखपाल आदित्य यादव, पंकज, विपिन, संजय, मोहम्मद शाहिद, पेशकार मनोज कुमार, स्टेनो विवेक वर्मा सहित तहसील कार्यालय के तमाम अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सभी ने नवागत उपजिलाधिकारी के स्वागत के साथ-साथ उनके नेतृत्व में भरथना तहसील में प्रशासनिक दक्षता और जनसुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई।
काव्या सी. वर्ष 2023 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उन्होंने अपने अब तक के प्रशिक्षण और सेवाकाल में प्रशासनिक अनुशासन, नीतिगत स्पष्टता और जमीनी कार्यशैली के लिए पहचान बनाई है।
फोटो – उपजिलाधिकारी भरथना काव्या सी.