
बहन ने भाई की कलाई पर बांधी राखी भाई से लिया रक्षा का वचन*
दिनभर बाजार में रही चहल पहल
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बडवाह–शहर सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार को भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पावन त्यौहार बड़ी श्रद्धा धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में दुकानदारों ने दिनभर अपनी दुकानों बाजारों को सुंदर राखियों से सजाए रखी। सुबह से ही बहनों द्वारा अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने का सिलसिला शुरू हो गया जो शाम तक जारी रहा। छोटे बच्चों में भी राखी के पर्व को लेकर उत्साह पाया गया। छोटी बच्चियों ने भी अपने भाईयों को राखी बांधी। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार देकर जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन दिया।
*राखी के साथ ही कपड़े, साड़ियां और अन्य सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही।*
त्योहार के दिन सुबह से ही बाजार में राखी और मिठाइयों की दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। देर शाम तक बाजार में लोगों की खरीदारी के लिए चहल-पहल देखी गई। राखी के साथ ही कपड़े, साड़ियां और अन्य सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। वहीं राखी के दामों में 15 से 20 प्रतिशत वृद्धि होने के बावजूद महिलाओं में उत्साह देखा गया। इसी प्रकार बाजार में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए नई-नई डिजाइन की राखियां खरीदीं। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन पर्व पर घरों में परपंरागत रूप से भाईयों की जहां कलाईयां सजी देखने को मिली।
*बड़े भाईयों ने अपनी छोटी बहनों को आशीर्वाद स्वरूप साथ देने का वचन दिया।*
बहनों को उनके ख्वाहिश के मुताबिक तोहफे और उपहार मिले। सालभर के इस त्यौहार के लिए बहनों को इंतजार रहता है। वहीं भाई भी बहनों के बीच समय व्यतीत करने के लिए इस पर्व का इंतजार करते हैं। भाई-बहन के प्यार को देखकर जहां घरों के बड़े-बुजुर्गों की आंखें भर आई। वहीं बचपन में बिताए वक्त को भी भाईयों ने बहनों के साथ याद किया। समूचे क्षेत्र में रक्षाबंधन के मौके पर घरों में खुशियां ही खुशियां नजर आई।भाईयों की कलाई सजाकर जहां बड़ी बहनों ने दुलार किया। वहीं बड़े भाईयों ने अपनी छोटी बहनों को आशीर्वाद स्वरूप साथ देने का वचन दिया।
मंदिरों में भगवान को बांधी राखी
रक्षा बंधन पर्व के चलते नगर के मंदिरो में भगवान की प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया।इस अवसर पर भगवान को राखी बांधी गई।पर्व के अवसर पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे।मंदिरों के पुजारियों द्वारा भगवान की आरती उतारकर प्रसादी का वितरण किया गया।वहीं लोगों ने शुभ मूर्हूत में अपने प्रतिष्ठानों व वाहनों पर भी राखी बांधी।
दिनभर बाजार में रही चहल पहल
भाई बहन के प्रेम का पवित्र पर्व रक्षा बंधन के चलते बुधवार को सुबह से ही बाजार में खरीद दारो की भीड़ नजर आई।नगर के एमजी रोड इंदौर रोड नर्मदा रोड महेश्वर रोड आदि क्षेत्रो में राखियो नारियल,पूजा समान की दुकान लगी होने से बाजार में चहल पहल देखी गई।यहां पर खरीददारो का आना जाना देर शाम तक चलता रहा।ज्ञात हो कि नगर में रक्षा बंधन का पर्व पूर्णिमा से प्रारंभ होता है जो जन्माष्टमी तक चलता है।रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर जहां बहनो ने अपने भाई की कलाई पर रखी बांधकर उसे मिठाई खिलाकर मुंह मिंठा करवाया वहीं भाईयो ने भी अपनी बहनो को नगद राशि,उपहार एवं अन्य सामग्री भेंट की।