
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने शिक्षक बालचंद्र सौराष्ट्रीय को सेवानिवृत होने पर प्रतिमा भेट कर किया स्वागत,,
1 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर आजाद समाज पार्टी ने शाजापुर जिले के पिपलिया गोपाल माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय के सेवा निवृत्त होने पर एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय को पुष्पमाला और बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय ने अपने जीवन के अमूल्य समय को एक गुरु के रूप में व्यतीत किया और कई छात्र-छात्राओं को जिंदगी में उजाला किया। उनकी सरल और सहज व्यक्तित्व ने उन्हें छात्रों के बीच एक लोकप्रिय शिक्षक बनाया। उन्होंने न केवल छात्रों को शिक्षा प्रदान की, बल्कि उन्हें जीवन के मूल्यों और नैतिकता के बारे में भी सिखाया।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय के सेवा निवृत्त होने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय को पुष्पमाला और बाबा साहब की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। राजेश गोयल ने कहा कि शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय एक सरल और सहज व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने जीवन को शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित किया है। शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय ने आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश गोयल और अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए बहुत मायने रखता है और उन्हें अपने जीवन के कार्यों को और भी समर्पण के साथ करने के लिए प्रेरित करता है। शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय के सेवा निवृत्त होने पर आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम एक गरिमामय और सम्मानजनक तरीके से आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम न केवल शिक्षक बाल चंद्र सौराष्ट्रीय के योगदान को सम्मानित करता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पण और निष्ठा को भी उजागर करता है। इस दौरान नितिन सौराष्ट्रीय रज्जाक खान रामप्रसाद सूर्यवंशी रामचंद्र धानुक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे एवं बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे ।