छतरपुर, मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन भोपाल द्वारा छतरपुर शहर के डॉ बहादुर सिंह परमार को कथेतर गद्य विधा का मणि दीप सम्मान २०२५ देने का निर्णय लिया गया है । हिंदी साहित्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष नीरज खरे ने बताया कि इस सम्मान में ५१०० रुपए की राशि तथा सम्मान पट्टिका अक्टूबर माह में भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा । यह सम्मान घोषित होने पर डॉ परमार को डॉ अमिता अरजरिया,शोभा शर्मा, आभा श्रीवास्तव, शिवभूषण सिंह गौतम, नितेंद्र सिंह परमार, वीरेंद्र खरे अकेला, मौलाना हारून अना कासमी, अभिराम पाठक, निदा रहमान सहित अनेक साहित्यकारों ने बधाई दी है ।