
भाजपा ग्रामीण मंडल शाजापुर में भव्य तिरंगा यात्रा
आज भाजपा ग्रामीण मंडल शाजापुर में राष्ट्रप्रेम और एकता के प्रतीक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लोकप्रिय एवं यशस्वी विधायक अरुण_भीमावद जी एवं मंडल अध्यक्ष हरिओम_जी_गोठी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, युवा साथियों, महिला बहनों और वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गगनभेदी नारों और देशभक्ति गीतों के बीच, तिरंगे की शान के साथ यात्रा पूरे क्षेत्र में निकाली गई। यह यात्रा न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि हम सब एक हैं, और राष्ट्रहित सर्वोपरि है। यात्रा ग्राम बरवाल से प्रारंभ हो कर टुकराना , चोसला निकुंज, छतगांव, कुकड़ी, कुकडेश्वर होते हुए ग्राम सुनेरा में समापन हुआ