
भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन पर्व को लेकर, बाजार में देखने को मिल रही रौनक,
दुकानों पर रंग बिरंगी सजी हैं राखियां
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
चिराखान – भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है हर तरफ दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई हैं
नगर के साथ ही आसपास के गांवों से भी महिलाएं अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने बाजार में पहुंच रही हैं दूर दराज के लोग गाव में राखी की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं नौ अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है बहनो ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं राखी व्यापारियों ने बताया कि महिलाओं को रेशम धागा पर बनी डिजाइन वाली राखी ज्यादा पसंद आ रही है
पहले बड़ी राखी बनती थी, लेकिन अब रेशम पर ही डिजाइन वाली राखी आ रही है। गणेश, शिव, स्वास्तिक, मोती, रुद्राक्ष, मोर समेत सोने-चांदी से बनी राखियां पसंद आ रही हैं। चंदन और लकड़ी से बनी राखियां भी खूब बिक रही हैं बच्चों की बात करें तो स्पाइडर-मैन, छोटा भीम, टेडीबियर, लिटिल सिंघम, मोटू पतलू सहित कई तरह की राखियां बच्चों को ज्यादा पसंद आ रही हैं वहीं ब्रेसलेट वाली राखी ज्यादा कीमत में मिल रही हैं बाजार में पांच रुपए से 500 तक की राखी बिक रही है जबकि सोना-चांदी वाली राखियों की कीमत अधिक है इस बार राखी की दुकान में राखी के साथ चंदन व सिंदूर भी मिल रहा है
इन चीजों का छोटे-छोटे पैकेट है रक्षाबंधन की थाली सजाने में बहनों को दिक्कत नहीं होगी दूर रहने वाले भाई के पास जाकर भी उन्हें अतिरिक्त तैयारियां नहीं करनी पड़ेगी रेडीमेड मिल रहे चंदन, सिंदूर को सजा सकते हैं वहीं राखी बांधते समय भाइयों का मुख हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए वहीं बहनों का पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर मुख रखना चाहिए पंडित विकाश शर्मा ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल नही है इस वजह से बहनों के पास भाइयों को राखी बांधने के लिए पूरा दिन मिलेगा
इस बार राखी के दौरान किसी भी तरह का भद्राकाल नहीं है भाई को साफ वस्त्र पहनाकर पवित्र स्थान पर बैठाएं
थाली में रोली, चावल, दीया, मिठाई और राखी रखें भाई के माथे पर तिलक लगाएं
उसके बाद दाहिने हाथ पर राखी बांधें मिठाई खिलाएं और दीर्घायु की कामना करें भाई बहन आपस में एक दूसरे को उपहार या आशीर्वाद दें