
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा।बेसिक शिक्षा परिषद इटावा के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता/ट्रायल का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में सम्पन्न हुई। जिसमे जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में बालक वर्ग 25 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में अंकुश यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे। 30 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में रोहित यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे।35 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में शिवम यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा 40से 45 किलोग्राम भारवर्ग में आशु यूपीएस झबरापुरा बढ़पुरा विजयी रहे।45 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में सरताज पीएम श्री कृपालपुर बसरेहर विजयी रहे। बालिका वर्ग में 25 से 30 किलोग्राम भारवर्ग में जूली कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर जसवन्तनगर विजयी घोषित हुई।30 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में खुशी कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर जसवन्तनगर विजयी रही।35 से 40 किलोग्राम भारवर्ग में संजना पीएम श्री विद्यालय कृपालपुर बसरेहर विजयी रही।40 से 45 किलोग्राम भारवर्ग में सुहाना कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर जसवन्तनगर विजयी रही।45 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में शिवांगी कम्पोजिट विद्यालय बलैयापुर विजयी रही। प्रतियोगिता के आयोजन में राजेश जादौन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जसवन्तनगर, अवनीश यादव,अमित यादव,जगमोहन, जयवीर पाल संजीव गुप्ता मोरध्वज आदि उपस्थित रहे । अंत में गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक एवं प्रमिला पाठक जिला व्यायाम शिक्षिका ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।