
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
बच्चों ने की भगवान गणेश की स्थापना
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्रीनाथ कॉलोनी में बुधवार को भगवान गणेश की नयनाभिराम प्रतिमा की स्थापना की गई। गणेश स्थापना के दौरान बालक- बालिकाओं त्रयोदी शाह,वरेण्यम गुप्ता,अवंतिका शाह, अंबी पांडे,अद्विक पांडे,अथर्व पांडे,प्रखर यादव, प्रिशा केसरवानी,सृष्टि शर्मा,गौरांश चौधरी,लक्ष्य चौधरी,प्रियांक बिरला,आरुष बिरला,निमिष बेलेकर ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पं.योगेश चौरे ने विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की स्थापना करवाई। इस दौरान समाजसेवी शैलेंद्र सिंह तोमर,दुर्गेश यादव,सुभाष पटेल,पंकज केशरवानी आदि उपस्थित थे।