रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली खुर्द में देर रात करीब दो बजे हुई तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान जमींदोज हो गया। तेज आवाज के साथ भरभराकर गिरे मकान की आवाज सुन मकान स्वामी का परिवार दहशत में आ गया और घर से बाहर की ओर दौड़ पड़ा। समय रहते परिजनों ने दौड़कर अपनी जान बचाई।
गृह स्वामी रामदत्त पुत्र स्व. गोरे लाल उम्र 67 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कच्चे मकान में तीन पुत्र संतोष कुमार, सुनील कुमार तथा मथुरा प्रसाद के परिजन रहते है। जिनमें से संतोष कुमार की करीब तीन वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। तथा अन्य दो पुत्र वर्तमान में प्राइवेट नौकरी कर रहे है। फिलहाल मेरी पुत्र बधू ममता पत्नी स्व. संतोष कुमार अपने बच्चों के साथ इस मकान में रहती थी। देर रात करीब दो बजे हुई बारिश से उनके कच्चे मकान का एक हिस्सा जमींदोज हो गया है।
पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि घटना के समय मैं पड़ोसी के घर के बाहर बने टीन शेड में लेटा हुआ था तथा मेरी पुत्र बधू ममता व उसका एक पुत्र तथा पांच पुत्रियां घर के अंदर लेटी हुई थी। मकान गिरने की आवाज सुन सभी लोग लोगों ने दौड़कर अपनी जान बचाई। पीड़िता ममता का कहना है कि उनके पति का देहांत करीब तीन वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो चुका है। उनका परिवार पूरी तरह से निराश्रित होने के साथ साथ अब बेघर भी हो चुका है।
वहीं पड़ोसी राजेंद्र सविता पुत्र राम स्वरूप सविता ने बताया कि देर रात हुई घटना से उनके घर के बाहर बना शौचालय तथा टीन शेड के पास बनी दीवार धराशायी हो गई। टीन शेड में उनकी दो बकरिया बंधी हुई थी जोकि चोटिल हुई है।
पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। उक्त हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन एक निराश्रित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। अब खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है।