
बांसवा के अमन कालरा ने रिमोट से चलने वाली वेपन का किया निर्माण
100 मीटर तक रिमोट से वेपन करेगी अपना कार्य
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद / समीपस्थ ग्राम बासवा के निवासी प्रतिभाशाली अविष्कारक अमन कालरा ने रिमोट कंट्रोल वेपन सिस्टम का निर्माण किया है। अमन ने सोमवार को अपने सिस्टम का विधायक सचिन बिरला के समक्ष सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया। अमन ने बताया कि इस वेपन सिस्टम को मोबाइल के द्वारा नियंत्रित और संचालित किया जा सकता है। इस सिस्टम को 100 मीटर की दूरी से नियंत्रित किया जा सकता है।
इसका उपयोग सेना के जवान अथवा सुरक्षाकर्मी सौ मीटर की दूरी से कर सकते हैं। इसके उपयोग से दूर से ही निशाना बनाकर शत्रु को धराशायी किया जा सकता है और सैनिकों तथा सुरक्षाकर्मियों की जोखिम को कम किया जा सकता है। अमन ने बताया कि इसके निर्माण में मात्र 6 हजार रु का खर्च आया है। अमन कक्षा 10 वीं तक शिक्षित हैं। इसके पूर्व भी अमन कालरा दूर संवेदी सेंसर सिस्टम बना चुके हैं। विधायक ने अमन की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि अमन को मुख्यमंत्री से सहायता दिलाई जाएगी।