
*बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी खरगोन ने जिला स्तरीय अंडर-14 बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में किया विजय प्राप्त*
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/एनटीपीसी और बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब बाल भारती पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी खरगोन की अंडर-14 बालिका हैंडबॉल टीम ने जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इस जीत को और भी खास बनाता है यह तथ्य कि टीम की कई खिलाड़ी GEM की प्रतिभागी हैं- जो एनटीपीसी की प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा, खेल और जीवन कौशल के माध्यम से सशक्त बनाना है।
विजेता टीम में शामिल हैं:
निशा मंडलोई, शिवानी, मनीषा चौहान, प्रियंका चौहान, भारती, उर्वशी और प्रीति राठौर- ये सभी GEM कार्यक्रम की देन हैं और आत्मविश्वास, साहस एवं दृढ़ता की प्रतीक हैं।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि GEM जैसे कार्यक्रम कैसे बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने और उनमें नेतृत्व कौशल विकसित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन बालिकाओं ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।