
बड़वाह विहिप बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
विहिप बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न।
बड़वाह
शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्य विस्तार व संगठन को दृढ़ीकरण को लेकर नियमित होने वाली बैठकों में जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ
अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन व पूजन से हुआ। प्रथम सत्र में विभाग मंत्री व जिला मंत्री द्वारा संगठनात्मक चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में प्रांत संयोजक श्री नितिन जी पाटीदार जी द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। खरगोन विभाग के नए विभाग संगठन मंत्री श्री वासुदेव पंड्या जी का शाल श्रीफल द्वारा जिले के पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया। इसके पश्चात श्री वासुदेव जी पंड्या द्वारा
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया एवं नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। बैठक में विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा, विभाग संयोजक जितेंद्र जी राठौड़, विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख राजा जी चौरसिया, विभाग दुर्गा वाहिनी संयोजीका उमा दीदी बैसवार, जिला अध्यक्ष श्री रवि जी गुर्जर, जिला मंत्री नितिन करडक, जिला संयोजक बलराज जी खटीक एवं जिले प्रखंड व खंड के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने समरसता का परिचय देते एक साथ सहभोज का आनंद भी लिया।