
बड़वाह में नगर पालिका, पुलिस एवं शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
बड़वाह में नगर पालिका, पुलिस एवं शासकीय कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।
बड़वाह। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त की सुबह नगर पालिका, एसडीओपी कार्यालय, पुलिस थाना, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी शासकीय
एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः 8 बजे विभागीय प्रमुखों द्वारा ध्वज फहराया गया।
नगर पालिका परिसर में अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। पुलिस अनुविभागीय कार्यालय में एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत, वहीं पुलिस थाना परिसर में थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद सभी स्थानों पर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। कार्यक्रम के अंत में एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित गुप्ता, रवि एरन, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली, रजनी भंडारी, पूर्व नपा अध्यक्ष अनिल राय, पार्षद मुरली जायसवाल, रूप सिंह रावत, अनिल कानूनगो, विष्णु वर्मा, विजय सोनी, प्रवीण शर्मा, नगर पालिका सीएमओ कुलदीप किंशुक सहित नगर पालिका के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।