
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
अटल उद्यान में स्वतंत्रता दिवस मनाया
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटल उद्यान सनावद में लायंस क्लब सनावद सिटी के” अध्यक्ष “कमल पटेल द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात हुकुमचंद कटारिया “आदर्श” प्रेमलाल बिरला, किशोरीलाल पटेल आदि कवियों के द्वारा देशभक्ति से ओतपोत्त अपनी अपनी रचनाएं एवं गीत सुनाये गये।
इस अवसर पर लायंस एवं योगा ग्रुप के जे.टी.बिरले, रामजी राम जी साद महेश आर्य डॉ कमलेश चौधरी, अनिल चौधरी, उषा मूंदड़ा, रंजना पटेल, जयश्री महेश बिरले, आनंदराम सगौरे, डॉ स्वास्तिका पटेल ,रघुराम आर्य आदि उपस्थित रहे।