
Uncategorized
अपने तीन दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए युवक की डूबने से मौत के बाद दूसरे दिन होमगार्ड एसडीआरआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चला कर निकाली डेड बॉडी
8 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत
शाजापुर जिले के कबूलपुरा गांव में गुरुवार शाम कालीसिंध नदी पर बने डैम में एक नाबालिग डूब गया। शुक्रवार को विशाल (17) पिता बलवान सिंह की डूबने से मौत हो गई। विशाल अपने चार दोस्तों के साथ नहाने गया था, जिनमें से तीन दोस्त सुरक्षित बाहर निकल आए थे।
घटना की सूचना मिलते ही उकावता चौकी प्रभारी रमेश यादव और सुनेरा थाना प्रभारी भरत किरार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। अंधेरा होने तक की गई तमाम कोशिशों के बावजूद युवक का पता नहीं चल सका।
शुक्रवार सुबह फिर से होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह डैम के गहरे पानी में युवक का शव बरामद कर लिया गया। शव को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।