
अमित बड़ेकर मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुस्कार से सम्मानित
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय, सनावद में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के पद पर पदस्थ का राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तर पुरुस्कार में कार्यक्रम अधिकारी श्रेणी में सत्र 2021-22 के लिए चयन किया गया हैँ। जिन्हे उत्कृष्ट कार्य हेतु भोपाल में मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरुस्कार, मध्य प्रदेश शासन के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार द्वारा सम्मानित किया गया।
मूलतः सनावद के रहने वाले अमित बड़ेकर ने 2019 से राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यक्रम अधिकारी के पद पर अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी ओर अपने जीवन काल का पहला रक्तदान शिविर 24 सितम्बर 2019 को लगाया। उन्होंने इस सत्र में 2 रक्तदान शिविर लगाए लेकिन कोरोना की दस्तक से कही ना कही रक्त की आपूर्ति क्षेत्र में संकट के रूप में उभरी, वही बड़ेकर ने इस समस्या के निवारण के लिए रक्तदान शिविरो का आयोजन करना प्रारम्भ किया ओर कोरोना काल में 10 रक्तदान शिविरो का आयोजन से 632 यूनिट रक्तदान करा कर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, खरगोन को सौपा जिससे थैलीसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, गर्भवती महिलाओ ओर दुर्घटना से ग्रसित परिजनों को इस महामारी कोरोनाकाल में रक्त की पूर्ति की गयी।
लेकिन खरगोन, खंडवा ओर इंदौर में ही ब्लड बैंक होने के कारण सनावद ओर समीपस्थ क्षेत्र के परिजनों को परेशान ना होना पड़े उसके लिए रक्तदाता भी पहुचाये गए, यहाँ तक स्वयं के द्वारा ब्लड बैंक जाकर वहा से रक्त ला कर परिजनों के हाथो में रक्त सौपा गया
इन्होने अपने सेवा काल के दौरान कोरोना-19 महामारी में प्राथमिक दौर में नगर पालिका सनावद के साथ भोजन वितरण में भी सहयोग दिया, इनकी इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा घर पर मास्क बनाकर अपने अपने क्षेत्र में वितरित किये गए, जरुरतमंदो को जन सहयोग से राशन उपलब्ध कराया, सामाजिक दूरी के लिए प्रेरित किया ओर सोशल मिडिया के माध्यम से कई जागरूकता अभियान चलाये जिस से लोगो में जागरूकता आयी।
महाविद्यालय के रासेयों गोदग्राम में विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन कर परियोजना के साथ साथ पुरे ग्राम में सेनिटिज़ेशन का ओर कोविड टीकाकरण जागरूकता का कार्य किया।
इसके अतिरिक्त एन एस एस इकाई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर एन एस एस शिविरो के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति,साक्षरता अभियान, टीकाकरण अभियान, प्लस पोलियो अभियान,बेटी बचाव अभियान के साथ स्वयं सेवकों को जोड़कर उनके व्यक्तित्व निर्माण को निखार कर समाज सेवा के माध्यम से शासन एवं प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया।
बड़ेकर को इन समाज सेवा कार्य के लिए नगर पालिका, सनावद द्वारा 2021में स्वच्छता ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया था।
राष्ट्रीय सेवा योजना में अमित बड़ेकर की अब तक अनवरत यात्रा जिससे राज्य पुरुस्कार की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया :-
इनके नेतृत्व में 6 सात दिवसीय विशेष शिविरो का आयोजन।
कुल 33 रक्तदान शिविरो का आयोजन, जिसमे 10 शिविर कोरोनाकाल में।
कुल 2359 यूनिट अभी तक रक्तदान ।
आपताकाल में 2000 से अधिक परिजनों को रक्तपूर्ति।
कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित।
नगर पालिका द्वारा नगर गौरव पुरुस्कार से सम्मानित।
02 जिला स्तर प्रशिक्षण शिविर में सहभागिता।
राष्ट्रीय एकता शिविर धारवाड़ कर्नाटक में मध्य प्रदेश दल प्रतिनिधि के रूप में सहभागिता।
राज्य स्तर प्रशिक्षण में दल प्रबंधक के रूप में सहभागिता।
ई. टी. आय. प्रशिक्षण ओर सक्रिय रक्तदाता भी हैँ।
अमित बड़ेकर ने अपनी उपलब्धियों ओर इस गौरव का श्रेय महाविद्यालय परिवार के संस्था प्रमुख स्व. ताराचंद जी पटेल को दिया,उन्होंने ही मुझे इस लायक समझा जो इस पद के लिए योग्य समझा साथ ही क्षेत्र के समस्त रक्तदाताओं को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने रक्तदान सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैँ।
इस हर्ष पर महाविद्यालय परिवार ने शुभकामनायें दी ओर उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।