
अल्प प्रवास पर पधारे जगतगुरु स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज अयोध्या का चोखड़ा विहार में आगमन
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/शहर में गुरुवार को अपने अल्प प्रवास पर पधारे जगतगुरु स्वामी श्री श्रीधराचार्य जी महाराज अयोध्या का चोखड़ा विहार में आगमन पर स्वामी जी का चरण वंदन पूजन अर्चन के साथ गुरुवदना आरती की गई अवसर पर स्वामी जी ने उपस्थित जनों से पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए अपने पूर्वजों की स्मृति में पौधा रोपण कर वृक्ष बनने तक देखरेख करने ओर मां नर्मदा ओर अन्य जल स्त्रोत और जलीय जीव जंतुओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगामी गणेश उत्सव,नवरात्रि पर्व पर माटी से निर्मित प्रतिमा का पूजन निर्मालय सामग्री का खाद में उपयोग करने का आवाहन किया गया।समाजसेवी पुष्पेंद्र कुमार माहेश्वरी ने बताया कि परिवार में विगत 17 वर्षों से निरंतर महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से संध्या के समय हरिनाम संकीर्तन भजन किए जा रहे।
जिसकी शुरुवात परिवार की वटवृक्ष चंदा बाई द्वारा की गई फलस्वरू वर्तमान की पीढ़ी में संस्कारों का जो बीजारोपण हुआ उससे परिवार के बालगोपाल अतिक्ष अविश द्वारा ग्यारस, शिवरात्रि, जन्माष्टमी एवं अन्य पर्व उपवास, भारतीय वेशभूषा के श्रेष्ठ संस्कारों को आत्मसात करते हैं।समाजसेवी चोखड़ा ने समस्त शहरवासियों से नूतन पीढ़ी में संस्कारों का बीजारोपण बाल्यकाल करने का आवाहन किया गया।अवसर पर ओमप्रकाश चोखड़ा, सुभाषचंद्र चोखड़ा बालकिशन चोखड़ा,रामकिशन चोखड़ा, राजेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र चोखड़ा द्वारकादास परवाल आनंद चोखड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।