जिला अलीराजपूर
शहर में प्रात 11 बजे से 04 बजे तक कार्यक्रम की स्थिति अनुसार प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन,
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर म प्र
अलीराजपुर पुलिस द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,
शहर में प्रात 11 बजे से 04 बजे तक कार्यक्रम की स्थिति अनुसार प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन,
आंबुआ से कुक्षी जानें वाले वाहन खटटाली से होते हुये निकलेंगे।
अलीराजपुर दिनांक: 07 अगस्त 2025
प्रभारी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री भगवत सिंह विरदे ने समस्त जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस (09 अगस्त 2025) की शुभकामनाएँ देते हुए जानकारी दी कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यह पर्व जिले में वृहद स्तर पर उल्लासपूर्वक एवं गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा।इस अवसर पर जिले का मुख्य समारोह शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी आवश्यक इंतजाम पूर्ण कर लिए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध:- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम हेतु अलीराजपुर पुलिस सतर्क है।
• संवेदनशील एवं प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
• सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से कार्यक्रम स्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों की सतत निगरानी की जाएगी।
• पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
• असामाजिक तत्वों, शांति भंग करने वाले व्यक्तियों, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों या अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
• सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने, भ्रामक, भड़काऊ या आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर साइबर टीम द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।
यातायात व्यवस्था:विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के मद्देनज़र अलीराजपुर कस्बे में यातायात की विशेष व्यवस्था निम्नानुसार की गई है:
कार्यक्रम स्थल:-शासकीय महाविद्यालय मैदान, अलीराजपुर
रैली मार्ग: कॉलेज से – तांत्या मामा प्रतिमा – एमजी रोड – बस स्टैंड – टंकी ग्राउंड
वाहनों की पार्किंग व्यवस्था (रैली में भाग लेने वालों के लिए):
1. कॉलेज के पीछे का मैदान
2. रानी महल परिसर
3. आम मंडी (कुक्षी रोड)
4. टंकी ग्राउंड
भारी वाहनों के लिए नाका पॉइंट (जहाँ शहर के बाहर से प्रवेश रोका जाएगा):
• महादेव ढाबा – चांदपुर रोड
• स्वामी विवेकानंद स्कूल – उमराली रोड
• रेलवे ब्रिज – हरसवाट
• मनोरमा पेट्रोल पंप – आम्बुआ रोड
वैकल्पिक स्थान (भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार रोके जाने हेतु):
• हनुमान मंदिर के सामने – आम्बुआ
• थाना परिसर के सामने – चांदपुर
• पुलिस चौकी – उमराली
• पचाया जी के मकान के सामने – नानपुर
विशेष सूचना:
• दिनांक 09 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यक्रम की स्थिति अनुसार भारी वाहनों का अलीराजपुर नगर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
• आंबुआ से कुक्षी जाने वाले वाहनों को खट्टाली मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
आमजन से अपील:
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे विश्व आदिवासी दिवस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय ढंग से मनाएं। उन्होंने नागरिकों से पुलिस प्रशासन को सहयोग करने एवं एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने का आग्रह किया। “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” को दोहराते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि असभ्य व्यवहार किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं होगा, और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष या नजदीकी थाना को सूचित करें।