
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
अखिल भारतीय बलाई महासंघ नगर इकाई सनावद द्वारा तहसीलदार महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोज_परमार जी को मुस्लिम कट्टरपंथी संगठनों द्वारा तन से सर कलम कर जान मारने की धमकियां दी जा रही हैं। श्री मनोज परमार जी हिन्दू विचार धारा से जुड़े हैं और दलितों की आवाज उठाते हैं।
मध्य प्रदेश शासन से मांग है कि श्री परमार जी को गनमैन के साथ सुरक्षा प्रदान करें।
उक्त मांगो को लेकर निमाड़ प्रभारी सुरेन्द्र पंवार जी के निर्देश पर आकाश शिंदे जी के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय को को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान धर्मेन्द्र वर्मा जी,सुनील करोले जी, रवि सॉन्गगिरे जी,कैलाश तंवर जी,विनोद सावले जी,विकास सितोले जी,सचिन सिहोते जी,कड़वा जी वर्मा,देवेन्द्र डक्से जी,सावन कोचले जी,राम कोचले जी, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।