अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
आकांक्षा हाट का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्री चौहान द्वारा किया गया
अलीराजपुर 02 अगस्त 2025 ।
कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा कॉलेज इंडोर स्टेडियम में आयोजित आकांक्षा हाट का औपचारिक शुभारंभ फीता काटकर किया गया । इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान द्वारा आकांक्षा हाट में लगी कृषि विभाग , उद्यानिकी विभाग आजीविका मिशन , स्वास्थ्य विभाग , वन विभाग आदि स्टॉल का मुआयना कर प्रशासन के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि वोकल फार लोकल के लिए हम सभी को अपने अपने उत्पादन की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एक बेहतर कार्य योजना बनानी चाहिए जिससे हमारे उत्पादों का सही दाम मिल सके और ग्रामीणो का आर्थिक उन्नयन संभव हो सके । उन्होंने समूह की दीदियों एवं खादी ग्रामोद्योग आदि व्यापारियों से चर्चा करते हुए उनकी दिनचर्या एवं उनके उत्पादन के बारे में जानकारी ली । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह , जिला योजना अधिकारी श्री तारिणी जौहरी गंग , श्री हितेन्द्र शर्मा , श्री रिकेंश तंवर , श्री गोविन्दा गुप्ता , श्री हर्ष चौहान , सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।