आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छतरपुर जिला नगर इकाई हारपालपुर में भव्य तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुई
अभाविप जिला छतरपुर नगर इकाई हरपालपुर में दिनांक 11 अगस्त 2025 सोमवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकली गई यात्रा प्रारंभ होने से पहले थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा के द्वारा भारत माता की आरती वी के राय मैरिज हाउस की गई उसके पश्चात बीके राय मैरिज हाउस से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई जिसका आरंभ बी. के. राय मैरिज गार्डन से हुआ एवं रेलवे स्टेशन से बड़े बाजार के रास्ते से होते हुए वापस बी. के. राय मैरिज गार्डन में पहुंचकर समाप्त हुई। जिसमें दो डी.जे. छह घोड़े एक बग्गी एवं तीन गाड़ी और एक खुली जीप के साथ, अलग अलग विद्यालय से लगभग 500 विद्यार्थियों ने शामिल हो के 500 फीट के तिरंगे को लहराते हुए एवं नाचते गाते हुए और देश भक्ति से भरे उद्घोष लगते हुए चले । तिरंगा यात्रा को सर्व समाज का सहयोग प्राप्त हुआ और रास्ते में अनेकों जगह स्वागत हुआ । जिसमें मुख्य रूप से छतरपुर विभाग संयोजक अभिनव चक्रवर्ती जी छतरपुर जिला संयोजक सत्यम विश्वकर्मा भाग संयोजक आशीष यादव नगर मंत्री पंकज चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष अजय तिवारी नगर उपाध्यक्ष राहुल सिंह तोमर नगर सह मंत्री संध्या अहिरवार शिवम् अहिरवार , राहुल सिंह गौर, अंकित पटेरिया,हर्ष,के साथ रक्षा, लेंकी,मीना, एवं , कपिल, यशवर्धन, रामजी, मनीष, सोनू,आकाश, सलमान,हर्ष अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे