
Uncategorized
आदिवासी स्थापना दिवस और रक्षाबंधन पर्व पर विधायक अरविंद पटेरिया ने बहनों से बंधवाई राखी
खजुराहो। आदिवासी स्थापना दिवस के अवसर पर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगवाहा में पहुंचकर आदिवासी समुदाय के बीच रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान विधायक पटेरिया ने आदिवासी बहनों से राखी बंधवाकर उनके प्रति स्नेह और सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आदिवासी समाज की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया। बहनों ने विधायक को राखी बांधते हुए उनके दीर्घायु और क्षेत्र की तरक्की की कामना की। विधायक पटेरिया ने बहनों को उपहार प्रदान किए तथा कहा कि आदिवासी समाज हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसकी परंपराओं और अधिकारों की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। विधायक श्री पटैरिया ने बहनों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक दिन पहले ही बहनों के खाते में 1250 रूपए और 250 रूपए अतिरिक्त राखी के त्यौहार के लिए डाले हैं और दीवाली से सभी बहनों के खाते में यह राशि बढ़कर 1500 रूपए आने लगेगी। इसी तरह यह राशि एक-दो साल में 3000 रूपए तक पहुंच जाएगी जिससे बहनें आत्मनिर्भर होकर रह सकेंगी। प्रदेश सरकार बहनों को सशक्त बनाने का भरसक प्रयास कर रही है। विधायक ने बहनों को उपहार स्वरूप गिफ्ट और नगद राशि प्रदान कर उनकी रक्षा का वचन दिया। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार आदिवासी समाज के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है, ताकि समाज के हर वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आदिवासी भाई-बहन, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, महिला मंडल की सदस्याएँ और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।