Uncategorized
आ रही है पालकी मृत्युंजय महाकाल की 🚩 आष्टा में आज निकलेगी श्री महाकाल महाराज की शाही सवारी
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
आष्टा। आज आष्टा नगर महाकाल भक्तिमय हो जाएगा जब पालकी मृत्युंजय महाकाल की ऐतिहासिक शाही सवारी नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी। इस आयोजन का नेतृत्व हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट जी कर रहे हैं।
राजसी ठाट-बाट और दिव्य वैभव के साथ निकली इस श्री महाकाल महाराज की पालकी में भक्तजनों को अलौकिक दर्शन होंगे। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक झांकियां, लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी, जो नगरवासियों को आध्यात्मिकता और संस्कृति से जोड़ेंगी।
🔱 नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने घरों पर दीप सजाकर व सड़कों पर पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत करें।
🔱 सभी धर्मप्रेमी व श्रद्धालु अपने परिवार सहित इस भव्य आयोजन में पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
🚩 जय श्री महाकाल 🚩