https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedटॉप न्यूज़देशलोकल न्यूज़

6 वर्षीय बालक की कुएं में पैर फिसलने से मृत्यु

300ग्रामीणों ने प्रसासन के साथ मिलकर किया सर्च ऑपरेशन

पगडंडी पर खेलते खेलते फिसला मासूम, प्रसाशन के संग ग्रामीणों ने रात्रि 1बजे तक चलाया सर्च ऑपरेशन SDRF टीम ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाकर निकाला शव – गांव में मातम का माहौल

रियांबड़ी उपखंड के ग्राम कोड में सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। 6-7 वर्षीय अरविंद पुनिया पुत्र उगमाराम ढाणी के पास स्थित एक कुएं के समीप पगडंडी से गुजर रहा था। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह लगभग 152 फीट गहरे कुएं में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही 300 के करीब ग्रामीणों ने 7:30से आस पास के खेतो और खेत मे बनी डिग्गी और कुओ मे सर्च ऑपरेशन चलाया गया और तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचित किया। रियांबड़ी तहसीलदार और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों के सहयोग से देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। परिजनों की निशानदेही पर रात करीब 1 बजे सावर सिंह रावत ने थर्मल कैमरे की मदद से यह पुष्टि की कि बालक कुएं के अंदर ही है। इसके बाद SDRF टीम नागौर को बुलाया गया। SDRF टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद 152 फीट गहरे कुएं से जिसमें 72 फीट पानी का लेवल था उसमें से बच्चे के शव को बाहर निकाला।

इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मासूम अरविंद की असमय मौत से परिवार समेत ग्रामीणजन गमगीन हैं। प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से खुले कुओं और बोरवेल को ढकन लगाकर सुरक्षित करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

भारत संवाद /नागौर /मुरलीधर पारीक

मुरलीधर पारीक नागौर

मुरलीधर पारीक भारत संवाद नागौर से हैं,मुरलीधर पारीक वर्तमान में भारत संवाद,TV वेब,सहित भारत संवाद न्यूज समूह के सभी प्लेटफार्म के लिए योगदान दे रहे हे..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!