यूपी

25 सूत्री ज्ञापनउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट जनपद इटावा के द्वारा सौंपा गया

रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931

इटावा।पुरानी पेंशन बहाली, एनओसी रहित ऑनलाइन स्थानांतरण, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग में अधिनियम 1982 की धारा 12 ,18 व 21 को पुनर्स्थापित करने, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के राजकीयकरण करने, शिक्षकों को उनके माता-पिता के निधन पर अंतिम संस्कार हेतु अतिरिक्त अवकाश प्रदान करने सहित 25 सूत्री ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट जनपद इटावा के द्वारा सौंपा गया।
प्रतिकूल मौसम को मात देते हुए इटावा जनपद से करीब डेढ़ सौ शिक्षक उपरोक्त मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय इटावा पर अपराह्न 2:00 बजे से लेकर सायं करीब 5:30 बजे तक डटे रहे।
सूच्य हो कि उपरोक्त मांगों के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर जनपद के शिक्षकों की वेतन विलंबीकरण की समस्या धरने के आरंभ से लेकर धरने के अंत तक छाई रही।
सायं करीब 5:30 बजे मा० जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा ने धरना स्थल पर स्वयं आकर शिक्षकों के मांग पत्र को प्राप्त किया, साथ ही शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आगामी समय में वेतन विलंबीकरण सहित अन्य समस्याएं निस्तारित कर दी जाएंगी।
जिलाध्यक्ष रणविजय यादव ने धरने के अंत में बोलते हुए उपस्थित शिक्षकों को आश्वासन दिया कि संगठन हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ खड़ा है। शिक्षकों की छोटी से छोटी समस्या संगठन के लिए अहम है और समय रहते निस्तारण संगठन प्रथम उद्देश्य है।
प्रदेशीय सदस्य राजेश कुमार यादव, मीडिया प्रभारी महेंद्र कुमार द्विवेदी, जिला प्रवक्ता शिव शंकर यादव, अटेवा के जिला संरक्षक शिव प्रताप सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष अटेवा मैनपुरी जितेंद्र यादव, प्रदेशीय प्रतिनिधि रोहित रंजन, शाखा मंत्री राधा कृष्ण कठेरिया हुआ गौरव वशिष्ठ, गंगा सिंह, विजय पटेल, चंद्र प्रकाश यादव, डॉ० लवलेश कुमार यादव आदि ने धरने को संबोधित किया।
धरने का संचालन जिला मंत्री सुखराम आदिवंशी ने किया।
उपरोक्त साथियों के अतिरिक्त धरने में संयुक्त मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, अशोक यादव, श्रवण मौर्य, अटेवा प्रभारी मनोज यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य पी राम, शाखा मंत्री अमित शंखवार, सुधाकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, नंदलाल यादव, बड़े लाल यादव, रामनिवास,राहुल यादव, विनय पटेल, सुनील राही पूर्व प्रधानाचार्य, शंभू नाथ सिंह, शुभम सिंह, गजराज मिश्रा, गौतम बाबू, भगत सिंह, सुरेश यादव, बृजेश यादव, राजेश कुमार यादव, मनोज यादव, हरचरण सिंह,असिंधु, वंदना द्विवेदी, अंजली यादव सहित करीब करीब 150 शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Nitin Dixit Etawah Bureau Chief

नितिन दीक्षित भारत संवाद न्यूज़ के इटावा जिले के ब्यूरो चीफ हैं. नितिन दीक्षित वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!