E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

18 अगस्त को होगा जैन पत्रकारों का महाअधिवेशन*

मध्यप्रदेश के 500 जैन पत्रकार होंगे अधिवेशन में शामिल।

रिपोर्ट सुधीर बैसवार 

सनावद- आचार्यश्री परम पूज्य नवरत्न सुरीश्वरजी महाराज सहाबजी के शिष्य परम पूज्य आचार्यश्री विश्वरत्नसूरीजी महाराज सहाब ने इंदौर मै चल रहे अपने चातुर्मास के दौरान मालवा महासंघ के पत्रकार प्रकोष्ठ का गठन करने का निर्णय लिया।

सन्मति जैन काका ने बताया कि पत्रकार प्रकोष्ठ पत्रकार के गठन का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण जैन समाज को एक मंच पर लाना, समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े समाजजन को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रधान करना, जैन समाज के धरोहर  जैसे जैन तीर्थ, जैन ग्रंथ, जैन समाज के साधु संत की रक्षा करना है , जैन साधु संत पर हो रहे आघात, गलत आरोप को दूर करना है।

पत्रकार प्रकोष्ठ  गठन के पश्चात आचार्य श्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से श्री दीपकजी दुग्गड (इंदौर) को प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया। 

दीपकजी दुग्गड ने आचार्यश्री और मालवा महासंघ के पदाधिकारी की सहमति से संपूर्ण मध्य प्रदेश की कार्यकारणी गठित करी, जिसमे प्रदेश पदाधिकारी और 12 जिले के संयोजक की नियुक्ति की गई, एवं प्रदेश के 525  जैन पत्रकार को सदस्य के रूप में  जोड़ा गया। 

प्रकोष्ठ के गठन के पश्चात आचार्य श्री ने संपूर्ण मध्य प्रदेश  के जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन की भावना व्यक्त करी। 

जिसके फल स्वरूप निर्णय लिया गया कि 18 अगस्त 2025 सोमवार को नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड इंदौर पर जैन पत्रकार का विशाल महासम्मेलन किया जाएगा।

इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए दीपकजी दुग्गड (इंदौर )ने अपनी टीम बनाई , जिसमें प्रवीण मंडलेचा (दसई) प्रदेश मीडिया सचिव, दिलीप दर्डा (बखतगढ़) प्रदेश सलाकार सचिव  को सम्मिलित किया गया। 

इस टीम ने प्रदेश भ्रमण  कर पत्रकार महा सम्मेलन मै आमंत्रण देने का निर्णय लिया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक दुग्गड के द्वारा सनावद पहुंच कर पत्रकार दिनेश पाटनी, राजेश जैन, सन्मति जैन काका,एवं राजेन्द्र महावीर को महा सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!