
Uncategorized
15 अगस्त को शाजापुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। स्थानीय स्टेडियम में आयोजित परेड समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋतु बाफना ने सलामी ली
15 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
9981757273
15 अगस्त को शाजापुर जिले में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। स्थानीय स्टेडियम में आयोजित परेड समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋतु बाफना ने सलामी ली और ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
परेड की शुरुआत राष्ट्र ध्वज को सलामी देने के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से देशभक्ति की भावना को प्रदर्शित किया। झांकियों में पुलिस, एनसीसी और स्काउट गाइड्स की टीमें शामिल थीं। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान लोगों ने देश की आजादी के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया और उनके बलिदान को नमन किया।