
भरथना। सावन माह की शुभ तिथि पर कस्बा भरथना के मोहल्ला मोतीगंज स्थित वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार दुबे के आवास पर श्री रुद्राभिषेक महापूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन आस्था, भक्ति और श्रद्धा के साथ शिव दरबार में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल पंचांग पूजन और गणपति वंदना के साथ हुआ, जिसके पश्चात काशी और कन्नौज से पधारे विद्वान आचार्य पं. प्रदीप मिश्रा व अंकित मिश्रा के सान्निध्य में भगवान शिव का वैदिक विधि-विधान से रुद्राभिषेक कराया गया। शिवलिंग पर गंगाजल, पंचामृत, दूध, शहद, दही, घी, और शुद्ध जल से अभिषेक किया गया। बेलपत्र, धतूरा, भस्म और आक के फूलों के साथ भोलेनाथ को विशेष अर्पण चढ़ाया गया।
पूरे अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु “ॐ नमः शिवाय” और “हर-हर महादेव” के जयघोष करते रहे। वैदिक मंत्रोच्चारण से माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। महिलाओं ने पूजा में भाग लेकर शिव आराधना की, वहीं युवाओं ने आयोजन की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।
पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जलपान और बैठने की व्यवस्था भलीभांति की गई थी। आयोजन में सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त सम्मिलित हुए। सभी ने आयोजक परिवार को इस पुण्य अवसर के लिए साधुवाद दिया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सावन माह शिव भक्ति और आत्मिक शुद्धता का पर्व है और ऐसे आयोजनों से समाज में आध्यात्मिकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया और शिव आरती के साथ आयोजन का समापन हुआ।