
विकास कार्य न कराने को लेकर ड्रीम लैण्ड सिटी के 103 प्लाटों का घोष विक्रय 22 अगस्त को
सुशील चौहान भारत संवाद टीवी
सुशील चौहान सिवनी / तहसीलदार सिवनी ने जानकारी देकर बताया कि ग्राम डोरली छतरपुर स्थित भूमि खसरा क्रमांक 14/1,14/7,15/1,16,17/1,17/3,18/1,18/3, एवं 20/1 रकबा 12.90 हे.पर निर्मित की गई ड्रीमलैण्ड सिटी पार्ट-2, पार्ट बी पर वर्ष 2012 में विकास कार्य की अनुमति लिये जाने के बाद भी विकास कार्य न कराये जाने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी द्वारा पार्ट बी में दर्शित कुल 411 भूखंडों में से 103 ग्राम पंचायत डोरलीछतरपुर में बंधक रखे गये भू-खंडों को विक्रय किये जाने के आदेश दिये हैं। आदेशानुसार 103 बंधक रखे गये प्लाटों के वर्तमान गाईड लाइन के आधार पर प्लाटों का घोष विक्रय की कार्यवाही तहसील कार्यालय सिवनी भाग दो में दिनांक 22 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजे से किया जाना है। प्लाटों के क्रय किेये जाने हेतु इच्छुक व्यक्ति नीलामी में भाग लेकर बोली लगा सकते हैं।