Uncategorized

टेन्डर पाम हॉस्पिटल ने की नेफ्रोलॉजी और किडनी ट्रांसप्लांट में अभूतपूर्व प्रगति

लखनऊ .संवाददाता अमित चावला.

 

लखनऊ. टेन्डर पाम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपनी नई नेफ्रोलॉजी, ट्रांसप्लांट और डायलिसिस टीम की एक वर्ष की उत्कृष्ट सेवाओं का उत्सव मनाया। यह वर्ष किडनी की देखभाल में परिवर्तनकारी प्रगति और उपलब्धियों से भरा रहा है। हॉस्पिटल के उन्नत नेफ्रोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट प्रोग्राम ने बीते साल में क्लीनिकल परिणामों, तकनीकी विकास और मरीज-केंद्रित सेवा में शानदार प्रगति की है।
डॉ. (कर्नल) अरुण कुमार (डायरेक्टर – नेफ्रोलॉजी व रीनल ट्रांसप्लांट)डॉ. शहज़ाद आलम (चीफ कंसल्टेंट व डायरेक्टर)
डॉ. फिरोज मोहम्मद खान (एसोसिएट डायरेक्टर – यूरोलॉजी व ट्रांसप्लांट सर्जन)डॉ. नेहल अग्रवाल (कंसल्टेंट)की देखरेख में यह विभाग उ. प्र. में किडनी देखभाल के लिए एक मान्यता प्राप्त उत्कृष्टता केंद्र बन चुका है।
बीते वर्ष की प्रमुख उपलब्धियाँ बताते हुए डॉ.
शहज़ाद आलम ने कहा पिछले 12 महीनों में हॉस्पिटल ने 68 किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किए, जो पहले के औसतन 16 प्रतिवर्ष की तुलना में 400% की वृद्धि है। टीम ने कई जटिल केसों को सफलतापूर्वक हैंडल किया है, जिनमें इनकंपैटिबल ट्रांसप्लांट भी शामिल हैं।
मासिक डायलिसिस सेशंस की संख्या 350–400 से बढ़कर 1000 से अधिक हो गई है, वो भी उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के साथ। साथ ही पेरिटोनियल डायलिसिस प्रोग्राम भी सफलतापूर्व संचालित हो रहा है।डॉ. शहज़ाद आलम ने कहा,
यह यात्रा हमारी मरीज-केंद्रित और प्रमाण-आधारित देखभाल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इतनी तीव्र प्रगति हमारे टीम वर्क, मजबूत प्रोटोकॉल और मरीजों के विश्वास का परिणाम है। हम नेफ्रोलॉजी और ट्रांसप्लांट देखभाल में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए समर्पित हैं।
टेन्डर पाम हॉस्पिटल इस मील के पत्थर को मनाते हुए अपने विज़न को दोहराता है —एक ऐसा अग्रणी केंद्र बनना जो संपूर्ण, सुलभ और उच्च गुणवत्ता वाली किडनी देखभाल प्रदान कर सके पूरे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर.

Amit Kumar chawla

अमित कुमार चावला भारत संवाद न्यूज़ के लखनऊ के संवाददाता हैं. अमित कुमार चावला वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. अमित कुमार चावला पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!