
सरदारा पटेल सीएम राइज स्कूल की बस छात्रों को स्कूल नहीं ला रही छात्र परेशान
22 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर जिला मुख्यालय पर सीएम राइस स्कूल स्थित है जिसमें दूर दराज ग्रामीण अंचलों से छात्र को लाने के लिए शासन द्वारा बस सुविधा छात्रों को प्रदान की गई है जिससे दूर दराज ग्रामीण अंचलों से आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े लेकिन रूट नंबर 10 की बस आए दिन बज्जहेडा एवं लखमन खेड़ी गांव के करीब 30 से 40 बच्चों को रोजाना गांव में ही छोड़कर स्कूल आ रही है जिससे बच्चों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है या तो उनके पालक उन्हें स्कूल छोड़ रहे या फिर उन्हें पैदल ही यह दूरी तय कर स्कूल आना पड़ रहा है छात्र-छात्राओं ने गुहार लगाई है कि जब शासन द्वारा बस चलाई गई है तो फिर बस संचालकों की मनमानी क्यों उन्हें भी अन्य छात्र-छात्राओं के तरह गांव से स्कूल लेकर आए जिससे उन्हें होने वाली परेशानी दूर हो सके