E-Paperटॉप न्यूज़दुनियादेशबिहारयुवायूपीराजनीतिराज्यलोकल न्यूज़
Trending

समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा को मिला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य का समर्थन 

मैं अकेला ही चला था जानिबे मंज़िल मगर 

लोग साथ आते गए और काफ़िला बनताा गया..

 

बलिया/बेल्थरा रोड  किसी शायर की ऐसी ही पंक्तियों को साकार रूप में लाते हुए मात्र कुछ लोगों की एक सोच के साथ शुरू हुई छोटी सी पहल ‘समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा’ धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपने मकसद की ओर आगे बढ़ रही है और लोग इस विचारधारा के साथ जुड़ते हुए चले जा रहे हैं

 

इसी क्रम में तहसील बेल्थरा रोड के ग्राम सभा चैनपुर गुलौरा, विशनपूरा में कांग्रेस के नेता व पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य अहमद कमाल ‘लड्डन’ के आवास पर समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने उनसे एक मुलाकात की जहां पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने संगठन के सदस्यों से इस पूरी विचारधारा को सुनने जानने के बाद इन्हें अपना पूरा समर्थन देने का वादा करते हुए कहा कि

“वास्तव में देश के अंतिम पायदान पर खड़े नागरिकों और उनके बच्चों को भी यह अधिकार है कि उनके साथ शिक्षा में किसी तरह का भेदभाव ना होने पाए और उन्हें भी इस स्तर की शिक्षा प्रदान की जाए जैसे की देश के धनाढ्य वर्ग के बच्चों को मिलती है”

-अहमद कमाल ‘लड्डन’

 

वहीं शायर व समाजसेवी अरशद हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में साथियों द्वारा अहमद कमाल ‘लड्डन’ का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से स्वागत किया गया

इस अवसर पर समाजसेवी विनोद मानव, शिक्षक राहुल भारती, श्रवण मौर्य, सरफराज, कमलेश, ईरफान, जावेद, शौकत अली, जीशान, आबिद, शाहआलम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

MOIN ANJUM

लेखक “भारत संवाद” समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के लिये ज़िला बलिया (उ०प्र०) के अधिकृत ब्यूरो चीफ़ हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!