क्राइम

सिवनी:मासूम बच्चो की गला रेतकर हत्या,माँ का जीजा ही निकला मुख्य आरोपी

सुशील चौहान ब्यूरो चीफ

 

सिवनी में दो मासूमों की नृशंस हत्या! साइकिल दिलाने का झांसा देकर रिश्तेदार ने ही दो मासूम भाइयों – दिव्यांश (6) और मयंक (9) – को अम्बामाई जंगल में ले जाकर धारदार चाकू से गला रेतकर कर दी हत्या

🔹 आरोपी निकला मां का जीजा भोजराम बेलवंशी
🔹 साथी शुभम उर्फ यश के साथ मिलकर रची साजिश
🔹 पुलिस की तत्परता से दोनों आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 16 जुलाई को पूजा ढाकरिया (उम्र 30 वर्ष), निवासी सुभाष वार्ड, सिवनी ने कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके दो बेटे – दिव्यांश ढाकरिया (उम्र 6 वर्ष) और मयंक ढाकरिया (उम्र 9 वर्ष) – दिनांक 15 जुलाई की शाम करीब 5 बजे से लापता हैं। प्रार्थिया के अनुसार, कोई अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला-फुसलाकर ले गया है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 597/2025 एवं 598/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने तत्काल भोजराम को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में भोजराम ने चौंकाने वाला खुलासा किया –
15 जुलाई की शाम वह दोनों बच्चों को साइकिल दिलाने के बहाने अपने साथी शुभम उर्फ यश जावरे के साथ ऑटो से जनता नगर ले गया। वहां से बच्चों को बाइक पर बिठाकर वे उन्हें अम्बामाई के जंगल में ले गए। रात करीब 8:30 बजे उन्होंने धारदार चाकू से दोनों मासूमों की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को नाली में पत्थरों से ढक दिया।

पुलिस ने 16 जुलाई को अम्बामाई के जंगल से दोनों बच्चों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए हैं

हत्या के पीछे की वजह
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी भोजराम बेलवंशी, प्रार्थिया पूजा से एकतरफा प्रेम करता था और वह अक्सर उसके घर आया-जाया करता था। पूजा अपने पति से अलग होकर दोनों बेटों के साथ रहती थी। भोजराम की नीयत पूजा पर खराब थी, लेकिन बच्चे उसकी योजना में बाधा बनते थे। इसी वजह से उसने यह घिनौना अपराध कर डाला। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पूर्व में आरोपी ने प्रार्थिया को बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी थी।

 

 


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!