
सिलाई मशीन व सहायता राशि पाकर खिले चेहरें
भरथना। नगर के मोहल्ला महावीर नगर स्थित माँ अम्बे पब्लिक स्कूल में रविवार को निराश्रित एवं असहाय सेवा समिति भरथना द्वारा तृतीय सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को सहायता राशि व सिलाई मशीनें वितरित की गईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। वरिष्ठ समाजसेविका सुधा पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक अतुल प्रधान और विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर चौरसिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश पाल ने किया।
इस अवसर पर मीना वर्मा, नीतू, बिट्टी देवी, गुड़िया, विमला देवी, मंजू देवी, रामा देवी, मधु, हिना बेगम, रेखा देवी, पूनम, रानी देवी, अनुपम, सुधा तिवारी, लक्ष्मी, रामा देवी और उर्मिला देवी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। वहीं नीलम पाल, अंकित कुमार, अर्चना शर्मा और चन्द्रप्रकाश पोरवाल को आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किए गए।
अतिथियों ने समिति के इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सेवा कार्य समाज में आशा, आत्मनिर्भरता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। यह पहल न सिर्फ जरूरतमंदों को सहारा देती है, बल्कि उन्हें एक सम्मानजनक जीवन जीने की राह भी दिखाती है। समिति के इस प्रयास को नगर में सराहना मिली, कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सहयोग मिला।
कार्यक्रम में अशोक यादव (पूर्व राज्य मंत्री), अजय कुमार यादव (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद भरथना), श्री भगवान पोरवाल (प्रबंधक आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज) अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता बब्लू, सचिव राम प्रकाश पाल, उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष श्याम जी पोरवाल नेक्से,उप सचिव कमलेश यादव ठेकेदार, राजेन्द्र कुमार पोरवाल रज्जू, देवेंद्र कुमार पोरवाल पेप्सी वाले, बृजेश कुमार कौशल बंटी, हरिप्रकाश पोरवाल खाद वाले, डॉ.आर.एन.दुबे, विष्णु भादौरियम, किशन कुमार केजी राइस मिल, डॉ सुरेश चंद्र यादव, अनिल कुमार पांडे, अरविंद चौरसिया श्याम जी पोरवाल, अनिल कुमार पाण्डेय, अवनीश कुमार पाल एवं देवेन्द्र कुमार पोरवाल सहित समाजसेवी, चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
फोटो – सिलाई मशीन प्राप्त करते निराश्रित