
श्रीमती राजेश्वरी एस.एम., डायरेक्टर-आर.एल. का कोण्डागांव भ्रमण*
सी-मार्ट, शिल्प नगरी और महिला समूहों की आजीविका गतिविधियों का लिया जायजा*
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
*श्रीमती राजेश्वरी एस.एम., डायरेक्टर-आर.एल. का कोण्डागांव भ्रमण*
*सी-मार्ट, शिल्प नगरी और महिला समूहों की आजीविका गतिविधियों का लिया जायजा*
*कोण्डागांव, 11 जुलाई 2025/* राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन डायरेक्टर -आर एल श्रीमती राजेश्वरी एसएम ने शुक्रवार को कोण्डागांव जिले का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शिल्प नगरी कोण्डागांव और जिला स्तरीय सी-मार्ट का निरीक्षण किया तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों को बढ़ावा देने और उनके विपणन हेतु सी-मार्ट के माध्यम से बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डायरेक्टर ने महिला स्व-सहायता समूहों के दीदियों को ष्लखपति दीदीष् बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें जिला व विकासखण्ड स्तर पर विभागीय योजनाओं में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने समूहों को सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, बकरीपालन, सुकरपालन, मछली पालन, किराना दुकान, फैंसी स्टोर, मक्का उत्पादन जैसी आजीविका गतिविधियों से जोड़ने की बात कही।
उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों जैसे ड्रीप सिंचाई, मचान पद्धति और मल्चिंग विधि को अपनाकर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने आईएफसी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम बफना में महिला किसान श्रीमती शांति देवांगन एवं अनिता देवांगन के खेत का दौरा किया, जहाँ ड्रीप और मल्चिंग तकनीक से सब्जी उत्पादन हो रहा है। उन्होंने महिला किसानों से चर्चा कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। महिला किसानों ने बताया कि आईएफसी क्लस्टर से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और वे 2 से 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय अर्जित कर रही हैं।
डायरेक्टर ने अन्य महिला समूहों को भी इसी तरह प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान श्री विनय सिंह, जिला मिशन प्रबंधक, कोण्डागांव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोण्डागांव के मार्गदर्शन में संपूर्ण भ्रमण कराया।
इस अवसर पर श्री राजकुमार (क्च्ड – एलएच, जगदलपुर), श्री कुंजलाल सिन्हा (क्च्ड – एफएम, कोण्डागांव) एवं श्री महेश्वर राठौर (आईएफसी एंकर) भी उपस्थित रहे।