https://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण*

मोहम्मद अकरम की रिपोर्ट

*जिला  कोण्डागांव*

 

*शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण*

 

*कोण्डागांव 10 जुलाई 2025/* कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा समय सीमा बैठक  में दिए निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान एवं जिला मिशन समन्वयक श्री ईमल बघेल  द्वारा गठित दल के नेतृत्व में श्री वेणुगोपाल राव जिला परियोजना अधिकारी एवं श्रीमती शीला शार्दुल सहायक जिला परियोजना अधिकारी एवं जिले के सहायक कार्यक्रम समन्वयक के नेतृत्व में जिले के माकड़ी एवं कोंडागांव विकासखंड में आज दूसरे दिन 10 जुलाई को प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल  का औचक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान एवं श्री एस आर मरावी द्वारा माकड़ी विकास खंड में हाई स्कूल हाड़िगाव  काटागांव स्वामी आत्मानंद स्कूल शामपुर टेडमुण्डा लुभा चीखलाडीही एवं जिला मिशन समन्वयक  द्वारा  माकड़ी के तमरावंड  करंडी उच्चतर माध्यमिक शाला  बीजापुर घोड़ासोडा बिंजोली एवं श्रीनिवास नायडू द्वारा  राकासबेड़ा बेलोंडी गुमड़ी  उच्चतर माध्यमिक शाला एरला,   तोरंडी  तौरेंगा एवं सहदेव मरकाम द्वारा  भीमाबेडा  भतवा  पटेलपारा का  एवं शीला  शार्दुल  प्रोग्रामर प्रशांत कर्ण, जितेंद्र देवांगन के द्वारा हायर  सेकेंडरी स्कूल सम्बलपुर  बम्हनी सोनाबाल मडानार निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में पाठ्य पुस्तकों की स्केनिंग एवं वितरण की प्रगति, गणवेश वितरण की जानकारी, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ऑनलाइन  प्रविष्टि करने, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच एवं शालाओं में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति  सुनिश्चित करने हेतु पालकों से सतत संपर्क करने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही शिक्षकों के समय पर शाला पहुंचने यू डाइस प्रोग्रेसन अपडेट करने हेतू निर्देश जारी किया गया l

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!