
सिवनी :राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार मंगलवार 22 जुलाई को जिले की बरघाट विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अरी में सरपंच पद के लिए 07 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। अरी में कुल 75 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 1351 महिलाओं एवं 1405 पुरूषों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
इस तरह लखनादौन विकासखंड के ग्राम पंचायत धूमा के वार्ड क्रमांक 19 में हुए पंच पद के लिए हुए मतदान में कुल 57.72 प्रतिशत मतदान हुए। जिसमें कुल 266 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। महिला मतदाता की संख्या 126 तथा पुरूष मतदाताओं की संख्या 140 रही।