
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर शहर में भारी वाहनों की आवाजाही एक गंभीर समस्या बन गई है, जिसके कारण आय दिन बस स्टैंड से लेकर मिरकला बाजार और किला रोड से तालाब की पाल तक पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस अव्यवस्था के चलते बीमार व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाना अत्यंत कठिन हो गया है। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना है कि यातायात पुलिस शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के बजाय राजमार्ग पर चालान काटने में अधिक व्यस्त दिखाई देती है। इस कारण शहर में यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।