
*सेंट्रल लाइब्रेरी से संवरेंगी नई पीढ़ियाँ,विधायक अग्रवाल ने जताया उप मुख्यमंत्री को आभार*
संवाददाता तिलक राम पटेल
*सेंट्रल लाइब्रेरी से संवरेंगी नई पीढ़ियाँ,विधायक अग्रवाल ने जताया उप मुख्यमंत्री को आभार*
तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
*बसना में सेंट्रल लाईब्रेरी की सौगात:*बसना की जनता को मिला करोड़ों का वरदान,पढ़ाई का मिलेगा आधुनिक माहौल: विधायक डॉ संपत अग्रवाल*
*विधायक डॉ संपत अग्रवाल का संकल्प, उप मुख्यमंत्री का सहयोग: बसना में साकार होगा ‘ज्ञान मंदिर’ का सपना*
*बसना में सेंट्रल लाइब्रेरी की सौगात: विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव का जताया हार्दिक आभार*
*पिथौरा* । बसना विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए एक महत्वपूर्ण परियोजना को स्वीकृति मिली है. छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बसना विधानसभा क्षेत्र में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल की अनुशंसा पर एक अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन के निर्माण के लिए 441.49 लाख रुपये (लगभग 4.41 करोड़ रुपये) की बड़ी राशि स्वीकृत की है. इस जनहितैषी निर्णय के लिए बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव का हृदय से आभार व्यक्त किया है.
*बसना के लिए ऐतिहासिक सौगात: ज्ञान का नया केंद्र*
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने उन्हें एक पत्र के माध्यम से इस महत्वपूर्ण परियोजना की स्वीकृति से अवगत कराया है. विधायक डॉ. अग्रवाल ने इस सौगात को बसना और पूरे क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक बड़ा वरदान बताया. उन्होंने कहा कि यह स्वीकृति बसना विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास और यहां की जनता की वर्षों पुरानी अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गई है.
विधायक डॉ. अग्रवाल ने विस्तार से बताया कि स्वीकृत राशि से नगर पंचायत बसना में 250 सीटों की क्षमता वाला एक भव्य सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा, यह परियोजना शिक्षा और ज्ञान के प्रसार में मील का पत्थर साबित होगी. हमारे छात्र, शोधकर्ता और आम जनता को अब गुणवत्तापूर्ण अध्ययन और पठन-पाठन का बेहतरीन वातावरण मिलेगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा.
*पारदर्शिता और जनभागीदारी: विकास में सबका साथ*
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने पत्र में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य को अपने मार्गदर्शन में शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं. साथ ही, संबंधित अधिकारियों को भी इस परियोजना की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए कहा कि इस कार्य को अधिकतम प्रभावी रूप से पूर्ण किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि विभाग द्वारा स्वीकृत इन कार्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाए, ताकि वे सक्रिय रूप से इसमें भागीदारी कर सकें.
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने दृढ़ता से कहा कि इन परियोजनाओं की प्रगति और उनसे होने वाले लाभों की जानकारी आम जनता तक व्यापक रूप से पहुंचाई जाएगी. यह न केवल पारदर्शिता को बढ़ाएगा, बल्कि जनता का विश्वास और सहयोग भी सुनिश्चित करेगा, जो किसी भी विकास कार्य की सफलता के लिए अत्यंत आवश्यक है.
*विधायक ने जताया आभार, क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता दोहराई*
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक स्वीकृति पर अपनी असीम प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा, यह कदम निश्चित रूप से बसना विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. मैं प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री अरुण साव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने बसना की जनता की जरूरतों को समझते हुए यह महत्वपूर्ण स्वीकृति प्रदान की.
यह परियोजना बसना में शैक्षिक क्रांति लाने और युवाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को एक नई दिशा मिलेगी. विधायक डॉ. अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया है.