Uncategorized

सीहोर पुलिस के तत्वाधान में नशामुक्ति जन जागरूकता विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरुरी” कार्यक्रम की शुरुआत*

एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी शीर्षक *नशे से दूरी है जरूरी* जन-जागरुकता अभियान दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक चलाया जा रहा है।

 

पुलिस आधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा आवासीय खेलकूद परिसर से *नशे से दूरी है जरूरी* नशामुक्ति जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

➡️उपरांत उपस्थित बच्चों को नशा मुक्ति अभियान से संबंधित टी-शर्ट, टोपी, रिस्ट बैंड, बिल्ला वितरण किए गए।

 

➡️*रैली का रूट*:-

 

रैली भोपाल नाका आवासीय खेलकूद परिसर से रवाना होकर इंग्लिशपुरा, बस स्टैंड, टाउन हॉल होते हुए भोपाल नाका पर समापन किया गया ।

 

🎤पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा रैली में शामिल छात्र एवं छात्राओं तथा उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई ।

 

 

भारत को नशामुक्त बनाने के लिए आज इस अवसर पर मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के नशे के उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा, एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी नशे के उत्पादों का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करूंगा, इसके अलावा मैं अपने संगठन, विभाग एवं समाज को भी नशे के उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाने में योगदान करूंगा, तथा पूर्व से नशा पीड़ित लोगों एवं परिवारों की सहायता करूंगा, उनके लिए शासन द्वारा उपलब्ध उपचार एवं अन्य मदद उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहूँगा।

👉जन-जागरुकता अभियान के तहत दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक “नशे से दूरी है जरुरी” विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिदिन जिलें में लोगों को जागरुक किया जाएगा।

 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रवीन्द्र यादव, थाना प्रभारी निरीक्षक मंडी माया सिंह, सूबेदार प्राची राजपूत, महिला अपराध एवं महिला थाना, यातायात थाना के बल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजुद रहे । कार्यक्रम में सहयोग के लिए अहम भूमिका निभाते हुए खेल विभाग से प्रमोद उइके , विपीन पवार, आशा मोथला, राजेंद्र वर्मा तथा आवासीय खेलकूद परिसर से प्रभात मेवाड़ा सहित लगभग 200 बच्चों की सहभागिता रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!