
सावन ने पार्थिव शिवलिंग की पूजा की जाती है : पं.शुभम शास्त्री
दमोह।दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में लक्ष्मण दुबे के ग्रह भवन में चल रहे पंच दिवसीय असंख्य रुद्र पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महामृत्युंजय जप के तृतीय दिवस पर भक्तों ने विधि विधान के साथ भगवान शिव जी का पूजन अर्चन कर रुद्राभिषेक किया,आचार्य पंडित शुभम खम्परिया ने बताया भगवान शिव को प्रिय श्रावण माह में शिवालयों में जाकर शिव अभिषेक करते हुए भक्तों को खूब देखा होगा,लेकिन भक्त जब शिवलिंग का निर्माण अपने हाथों से करता है तो भोलेनाथ की विशेष कृपा पाता है।यह शिव का प्रिय महीना है इसलिए इस समय भोलेनाथ की पूजा से वह जल्दी प्रसन्न होते है और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते है,सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा भी की जाती है,बहुत लोग इसे क्षमता के अनुसार अलग अलग संख्या में बनाते है।इस अनुष्ठान में पंडित शुभम खम्परिया, पंडित सत्यम मिश्रा,पंडित लक्ष्मण दुबे,सहित भक्तों की उपस्थिति रही।