लोकल न्यूज़

रोजगार_मेला में 223 आवेदकों का हुआ प्रारंभिक चयन

सुशील चौहान ब्यूरो चीफ

सिवनी / कलेक्टर सुश्री संस्‍कति जैन के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय सिवनी, जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र एवं शासकीय आई टी आई सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार 16 जुलाई 2025 को शासकीय आई टी आई सिवनी में युवा संगम कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार, स्‍वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।

उक्त मेले में निजी क्षेत्र की 11 विभिन्न कम्पनियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में 322 आवेदकों नें अपना पंजीयन कराकर मेले में भाग लिया। रोजगार मेंले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 223 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। उक्त मेलें मे प्रारंभिक रूप से ग्रो फास्‍ट द्वारा 21, आमदनी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 22, एल आई सी सिवनी द्वारा 18, अंबुजा फाउंडेंशन द्वारा 20, साई प्रसाद इंड्रस्‍टीयल सर्विसेस पूणे द्वारा 32, एनआईआईटी छिंदवाडा द्वारा 30, सीआई आई स्किल छिंदवाडा द्वारा 15, गोल्‍डन फार्मर सागर द्वारा 36, संदीप एरीग्रेशन इंदौर द्वारा 14 एवं प्रथम एजुकेशन जबलपुर द्वारा 15 आवेदकों का रोजगार हेतु प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। जिसमें अप्रेंटिसशिप हेतू आमधन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 15 आवेदकों का चयन किया गया। सेन्‍ट आरएसीटी सिवनी द्वारा प्रशिक्षण हेतु 19 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। जिला स्तरीय रोजगार मेले मे उपस्थित कंपनीयों द्वारा सुरक्षा गार्ड, ट्रेनीज, सहायक, काल सेंटर, फील्ड वर्कर, मशीन आपॅरेटर, पर्यवेक्षक, कम्प्यूटर आपॅरेटर, तकनीकि सहायक आदि पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई। उक्‍त मेले में श्री व्‍ही. के. सदाफल जिला रोजगार अधिकारी सिवनी, मोहन सोनकुवंर प्रबंधक जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी,  डी. के. ठाकुर प्राचार्य शासकीय आई टी आई सिवनी,  संजय रस्‍तोगी जिला प्रबंधक ग्रामीण आ‍जीविका मिशन एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!